सही जानकारी देना युवक को पड़ा भारी, रोजगार सेवक व प्रधान ने पीटा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के नीबीबुर्जुग गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में पहुंचने पर अधिकारियों ने एक युवक से गांव के विकास के बारे में जानकारी ली तो उसने जो पूर्ण कार्य थे, जो अपूर्ण कार्य थे दोनों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। संकल्प यात्रा के दौरान ही उक्त युवक को सच बताने को लेकर रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान ने मारापीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी।
बालालखेंद्र पुत्र दुर्गविजय राम ने स्थानीय थाने पर शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अपने साथ थाने मेडिकल कराए जाने के नाम पर ले गई और कुछ देर बैठाने के बाद उसे छोड़ दिया। जब कि रोजगार सेवक और प्रधान के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए जबरन सुलह कराया गया। गुरुवार को युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और आरोपितयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई। इस मौके पर आशीष कुमार, जयसिंह, सत्यम कुमार, रंजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, इंद्रकेश, ज्ञानचंद्र, मुन्ना भारती, शंभू राम आदि मौजूद रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ