अध्यक्ष पद के लिए रामाश्रय चतुर्वेदी, तो रामचेत यादव चुने गए निर्विरोध मंत्री

निजामाबाद/आजमगढ़। गुरुवार को दी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव एल्डर कमेटी की देखरेख में  सम्पन्न हुआ।  मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के समय मतदाताओं में काफी खुशी दिखी। मतदान में कुल 90 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर 28 मतों से अध्यक्ष पद पर रामाश्रय चतुर्वेदी को चुना। 59 मत रामाश्रय चतुर्वेदी पाकर अपने प्रतिद्वंदी रामाप्रताप सिंह को 28 मतों से हराया। इसी क्रम में रामचेत यादव निर्विरोध मंत्री चुने गए। चुनाव संपन्न होने के बाद रामाश्रय चतुर्वेदी व रामचेत यादव के समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ