मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

 राजनीतिक दलों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक 
आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बूथ लेवल एजेण्ट के माध्यम से जो फार्म 6, 7, 8 प्राप्त हो गये हैं, उसे  8 दिसम्बर  तक संबंधित बीएलओ या एआरओ को उपलब्ध करा दें। उन्होने यह भी कहा कि मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि संज्ञान में आ रही है, तो इसकी सूचना अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि 18 से 21 वर्ष तक के मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नही है, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वायें एवं अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि 27 अक्टूबर  से 29 नवम्बर तक फार्म-6 के 34486, प्रारूप-7 के 20205 एवं फार्म-8 के 2989 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर समस्त संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ