क्रिसमस दिवस पर किया गया फ्रेसर पार्टी का आयोजन
आजमगढ़। सेहदा स्थित श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में क्रिसमस दिवस पर फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें, विद्यार्थियों द्वारा कई तरह का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा जी एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष रामनयन यादव ने कार्यक्रम का अवलोकन कर बच्चों को क्रिसमस दिवस की बधाई दी। इस मौके पर रामनयन यादव ने कहा कि विद्यार्थियो द्वारा यह जो कार्यक्रम किया गया है वह बड़ा ही सराहनीय है। आशा करता हूँ की सभी विद्यार्थियों यहां से अच्छी शिक्षा लेकर देश दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे। इसी क्रम में प्रबंधक लालजी यादव ने विद्यार्थियों को क्रिसमस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस त्यौहार के कई दिनों पूर्व ही लोगो में उत्साह और उल्लास की झलक देखने को मिल जाती है। कार्यक्रम को देखकर प्रधानाचार्या एकता साहनी सहित सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्ट सीमा यादव, डिग्री कालेज के डायरेक्ट राममयन यादव, मैंनेजर राजन यादव, उप प्रधानाचार्य पूजा सिंह, डॉ ओंकार, डॉ हरिकेश, शिक्षक धीरज कुमार, प्रिया रानी मिश्रा, साधना यादव, प्रतिमा यादव, शोभित यादव, राजनंदनी चौहान, आशू यादव, शिवबली, अजीत राजपूत, पीयूष कुमार, प्रिया तिवारी, रितेश राय, खुशबू यादव, प्रज्ञा मौर्य शिक्षक और नर्सिंग स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मौर्य और सुरेखा ने किया।
0 टिप्पणियाँ