आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती 25 दिसम्बर को विगत वर्षों की भांति सुशासन दिवस के रूप में सभी बूथों पर मनाया गया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में अटल की जयंती मनाई गई और गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में के जिला प्रभारी अशोक सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि भाजपा के संस्थापक सदस्य और प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया। राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उनके व्यक्तित्व और भारत माता के प्रति समर्पण के कारण विरोधी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए अटल ने भारत को वैभवशाली, शक्तिशाली, विकसित बनाने की जो नींव रखी उसे आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत के स्वर्णिम भविष्य की भव्य इमारत बना रहे हैं। गरीब कल्याण का जो कार्य अटल जी ने शुरू किया था उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर पूरा कर रही है।
0 टिप्पणियाँ