विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन के माध्यम से लोगों को दी गई जानकारी
आजमगढ़। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन शहर कोतवाली पर पहुंची। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत देश को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प के साथ हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस यात्रा के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी ले सकते है एवं अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ उठा सकते है। यह यात्रा आप सभी को एक ही स्थान पर सभी समस्याओ का समाधान करने के लिए निकाली जा रही है। इस मौके पर जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सही पोषण देश रोशन, पीएम जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नाम से जल, पीएम सम्मन निधि योजना, अटल पेंशन योजना सहित सैकड़ो योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने रुचि दिखाते हुए, योजनाओं की जानकारी लेते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ