आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक पीड़िता ने 21 जुलाई को स्थानीय थाना में तहरीर दी। पति मोहम्मद परवेज पुत्र मुजतबा, जेठ जावेद नन्दोई इस्तेयाज, इस्तेयाक, जुबेर, सास नजमुन्निशा ननद सरवरी, शाहनाज बानो, अफसरी बानो, नूरसबा पर निवासीगण पुरारानी थाना मुबारकपुर पर पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा व प्रताड़ित किया गया तथा पति परवेज द्वारा अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाया तथा 3 जुलाई को तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया गया व जान से मारने की धमकी दी गयी। मुकदमे की विवेचना में फरार चल रहे पति जावेद पुत्र मुजतबा को बुधवार को उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ उसके घर मोहल्ला पुरारानी थाना मुबारकपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धारा में कार्यवाही करते हुए न्यायालय प्रेषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ