आजमगढ़। मंगलवार को पवई थाने में धर्मेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र रामजीत ने तहरीर दी की उनके गोदाम में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धान की बोरी चोरी कर रहे थे, जब वह अपने मित्र के साथ गोदाम पहुंचे तो कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर किए और धान की बोरी चोरी करके ले गए। जिसमें एक व्यक्ति राजेंद्र को पीड़ित ने पहचान लिया। पीड़ित की तहरीर पर राजेंद्र सहित अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, और मुकदमे की विवेचना शुरू की गई। बुधवार को उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने अपने हमराहियो के साथ अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी कस्बा अम्बारी थाना फूलपुर जनपद को फूलपुर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशादेही पर पिकप वाहन पर लदे धान की 18 बोरी को ग्राम बसही अशरफपुर बाग से बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पर सम्बन्धी धारायों में कार्यवाही करते हुए न्यायालय प्रेषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ