हमें एक दूसरे को प्रेम, आदर व सम्मान देना चाहिए : चांदनी
आजमगढ़। जनपद के हरिबंसपुर स्थित पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के आवास पर क्रिसमस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर बलिहारी बाबू स्मृति सेवा संस्थान की सचिव चांदनी आनंद ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन आज हमें फिर याद दिलाने आया, कि वह गरीबों दलितों व बेसहारा लोगों को सहारा देने आया है। हमें एक दूसरे को प्रेम आदर व सम्मान देना चाहिए।इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सीता देवी, आकाश हर्ष उज्जवल कृति दीक्षा आरुषि, उन्नतसेन, पल्लवी, आकृति, अश्वनी, साक्षी आंचल, सौर्य, स्मिथ बेन, खुशबू आनंद, जागृति आनंद, शिवांगी आनंद, शुभम आनंद सहित काफी संख्या में लोग उपस्तिथि रहे।
0 टिप्पणियाँ