बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगवाया जाता है बाल मेला : हेमंत उपाध्याय
आजमगढ़। महराजपुर की पावन धरा पर स्थित बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज में सोमवार को बहुत ही हर्ष व उल्लास के साथ प्रबंधक आलोक उपाध्याय व हेमंत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां वीणा वादिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाल मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर आलोक उपाध्याय ने कहा कि यह बाल मेला केवल बाल मेला ही नहीं है, यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का रास्ता है। इसी क्रम में हेमंत उपाध्याय ने सभी बच्चों को क्रिसमस दिवस व मदन मोहन मालवीय जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहता है, कि हमारे विद्यालय में जो भी विद्यार्थी आए उनका सर्वांगीण विकास हो सके जिससे वह अपने क्षेत्र और अपने देश का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल से शिक्षकों ने कई वस्तुए खरीदी। बच्चों द्वारा बनाए गए फुल्की, चाट, समोसा, सहित कई पकवानों का शिक्षकों ने आनंद लिया। मेले में बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति व सभ्यता को दर्शाया गया, जिसे देख लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकर पाण्डेय, सोमैया तारिक, ममता पाण्डेय, बजरंग गौड़, प्रवेश, अनिल, नीरज, हर्पिता, सतीश चंद्र कनौजिया व नितेश यादव सहित काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ