आजमगढ़। अतरौलिया आयूष पाण्डेय पुत्र रमेश पाण्डेय ग्राम सुल्तानीपुर थाना अहरौला बूढ़नपुर जो प्रतिदिन की भांति बीते 28 दिसंबर को 5.30 बजे सुबह घर से लाइब्रेरी गया था , सुबह लाइब्रेरी में ही था कि उसके मोबाइल पर फोन आया और वह लाइब्रेरी से किसी के साथ चला गया। सुबह 9:00 बजे के करीब जब उसके घर वाले उसको खाना खाने के लिए फोन किये तो उसका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। ततपश्चात परिजनो ने खोजबीन शुरू कर दी । 2 दिन बाद पता चला कि उसकी मोबाइल अंबाला पुलिस के हाथ में है। घर वालों ने बताया कि उक्त मोबाइल किसी कूड़े में गिरा मिला था। जो किसी व्यक्ति ने पुलिस को दे दिया था। अंबाला की पुलिस ने घर वालों को इसकी सूचना से अवगत कराया तो घर वाले अंबाला पुलिस के यहां गए, परंतु बहुत खोजबीन के बाद भी कही पता नहीं लगा। परिजनो ने इसकी सूचना अहरौला थाने पर दी है वही पुलिस भी इसकी खोजबीन शुरू कर दी है। आयुष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
0 टिप्पणियाँ