आजमगढ़। ठेकमा ब्लॉक अंतर्गत गोसाई की बाजार ग्राम सभा हिरौली पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में ग्राम प्रधान से हम लोग बात करते हैं, लेकिन 3 सालों से हम लोग को टालते आ रहे हैं और कोई बजट हमारे पास नहीं है मैं कैसे काम करवाऊं। सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है, कि हर गांव के अंदर नाली खड़ंजा रोड शौचालय के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन विभागीय कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों से बात हुई ग्रामीणों ने कहा कि इसका समाधान प्रधान नहीं निकाल रहे हैं तो हम लोग ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे व हम लोग सोमवार को ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ