संवाददाता -रमेश चंद्र यादव
तहबरपुर/आजमगढ़| स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरकौली के प्रांगण में कैंप लगाकर बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ यात्रा के द्वारा टीवी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान चौपाल लगाया गया। अधिकारियों और कर्मचारी लोगों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चयनित को आवास पात्रों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । कुछ विभागों के अधिकारियों की लगातार उदासीनता से सरकार की मनसा पूरी नहीं हो रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद राय , भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राय, खंड विकास अधिकारी वीडियो तहबरपुर श्री राजन राय जी, ऐडियो आईएसबी दुर्गा राय ,ग्राम पंचायत अधिकारी जसवंत कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज सिंह ,ग्राम प्रधान बबलू कनौजिया, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान महेंद्र राम, सचिन दुर्ग विजय यादव, हरिशंकर सोनकर राज्य पेय जल, राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष वर्मा ,अनिल चौधरी और हर विभागो के अधिकारी गण एवं गांव क्षेत्र के संभ्रांत आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ