प्रबंधक लालजी यादव ने सभी आगंतुकों का आभार
प्रधानाचार्या एकता साहनी ने छात्र-छात्राओं को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
आजमगढ़। जनपद घर में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में पाली ब्लॉक के शाहदा की पावन धरा पर स्थापित श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लालजी यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी को संविधान में पूर्ण अवस्था के साथ संविधान के अनुरूप ही कार्य करने का आग्रह किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि देश की अमर शहीदों व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयास से हम सभी को आज इस गणतंत्रात्मक देश में रहने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम प्रधानाचार्या एकता साहनी ने सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर शिक्षक पूजा सिंह ,धीरज कुमार ,शोभित यादव, राजनंदनी चौहान ,प्रिया रानी मिश्रा ,मीरा कुमारी, पीयूष कुमार, साधना यादव ,प्रिया तिवारी ,प्रतिमा यादव, शिवाबली प्रजापति, आशू यादव अजीत राजपूत, शेखर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ