दोस्त, मित्र व शुभचिंतक भी अपने आप कों महसूस कर रहे है गौरवान्वित
हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी के हाथो मिला सम्मान
आजमगढ़। एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब के कोच अनीस सिद्दीकी को सांसद हेमा मालिनी ने नई दिल्ली स्थित द्वारका पैलेस में लाइफस्टाइल कोच आफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब के कोच सिद्दीकी ने बताया कि हमारा क्लब लोगो को उचित शिक्षा और पोषण सहायता के साथ उनकी जीवन शैली और भोजन की आदतों को बदलने में मदद करता है। जिससे लोगों का जीवन सुखम बन सके। क्लब क़ी मुख्य सेवाओं में लाइफस्टाइल कोचिंग, वजन प्रबंधन, पोषण जागरुकता, कसरत, योग और ध्यान शामिल है। हम आनलाइन के माध्यम से विदेशों के लोगों की भी सेवा कर रहे है। एवार्ड से नवाजे जाने पर उनके मित्रों व शुभचिंतको में हर्ष व्याप्त है, तथा शुभकामना देने वालों का ताला लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि अनीश सिद्दीकी सम्मान मिलने से हम सभी अपने कों गौरवान्वित महसूस कर रहे है, क़ी हम उनके मित्र है। श्री सिद्दीकी ने अपनी सफलता का श्रेय देते हुए अपने माता-पिता व शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ