भारतीय सैनिक सुनील कुमार पाठक के प्रतिमा का हुआ अनावरण

कारगिल युद्ध : भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का दिया था परिचय  : अखिलेश मिश्र
आजमगढ़। मंगलवार को कारगिल विजयोपरांत शहीद सुनील कुमार पाठक के जयंती समारोह का आयोजन लीलापुर स्थित शहीद स्मृति उपवन में संपन्न हुई। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, साहित्यकार प्रभु नारायण पांडेय, संजय पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, अशोक पांडेय, हरिगोविन्द तिवारी, डा. अजय पांडेय आदि ने भारतीय सैनिक सुनील कुमार पाठक के प्रतिमा का अनावरण किया गया। अतिथि द्वय द्वारा उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्रप्रेम के प्रति सम्मान प्रकट किया अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनिल पाठक व संचालन साहित्यकार प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी ने किया।
इस मौके पर भाजप नेता अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने कहाकि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। इस युद्ध में पाकिस्तान पराजित हुआ और पूरा विश्व भारतीय सैनिकों के वीरता का कायल हुआ। उन्होने कहाकि इस युद्ध में अनेकों सैनिक शहीद हुए वहीं हमारे सैनिकों ने कारगिल में भारतीय झंडा लहराकर राष्ट्र के सीमा की रक्षा की। मैं इस मिट्टी को प्रणाम करता हूं कि इसी मिट्टी के लाल सुनील कुमार पाठक पुत्र दाता राम पाठक ने अपने वीरता का परिचय दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल पाठक ने कहाकि शहीद स्मृति उपवन के बाउण्ड्रीवाल सहित आदि आवश्यक कार्यों को पूरा कराने का वादा किया। कार्यक्रम में हरिहरपुर घराना के शीतला मिश्र द्वारा एक से बढ़कर एक राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। अंत में आगन्तुकों के प्रति उनके बड़े भाई शिवप्रकाश पाठक, अरूण कुमार पाठक, अनिल पाठक ने आभार जताया। इस अवसर सुभद्रा देवी, कृपाशंकर पाठक, श्रीकृष्ण पाठक, रामकृष्ण पाठक, सुधाकर पाठक, श्रीनाथ पाठक, सतीश पाठक, अनिल कुमार पाठक, अरूण कुमार पाठक, अविनाश पाठक, अमित, अविनाश, मोहन मिश्रा, प्रवीण सिंह, धर्मवीर मिश्र आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ