चिरैयाकोट (मऊ) नगर के पीकेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 17 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध सिने स्टार रजामुराद तथा बहुचर्चित अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड थी विशिष्ठ अतिथि सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह (रिशू), अखिलेश कुमार मिश्रा (गुड्डू) ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह आदि रहे। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथिगण के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के बाद छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत विघ्न विनाशक गणेश जी की वंदना के साथ किया गया।कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लावर डांस एलजी के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्टून डांस, यू.के.जी– बॉलीवुड डांस ,कक्षा एक– जंगली डांस ,कक्षा 2– स्कूल डांस ,कक्षा 3 –घोस्ट डांस ,कक्षा 4 वात्सल्य ,कक्षा 5 पपेट डांस, कक्षा 6 डांस ऑफ इंडिया, कक्षा 7 आर्म फोर्सड ,कक्षा 8 पेट्रियोटिक सॉन्ग ,कक्षा 9 क्लासिकल डुओ डांस आदि अनेक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। पपेट डांस द्वारा राजस्थानी संस्कृति की सुन्दर झांकी तथा आर्म –फोर्सड के द्वारा भारतीय सैनिकों की बहादुरी का सुन्दर दृश्य प्रस्तुत किया गया।छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम और उनके द्वारा किए गए अद्भुत प्रदर्शन को देखकर माननीय मुख्य अतिथि रजा मुराद जी ने कहा कि अपने आज तक के जीवन काल में मैं ,ग्रामीण अंचल में पीकेएस पब्लिक स्कूल जैसा बेहतरीन विद्यालय आज पहली बार देख रहा हूं जिसमें छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर शैक्षिक अध्ययन–अध्यापन का कार्य किया जाता है ।छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए इस अद्भुत प्रदर्शन को देखकर उनकी प्रतिभा का पता लगाया जा सकता है।पीकेएस स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह प्रबंधक परवेजअहमद खान के द्वारा विद्यालय प्रांगण में आए हुए समस्त अतिथिगण अभिभावकगण शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।
0 टिप्पणियाँ