पीड़ित परिवार का हमदर्द बने थानाध्यक्ष, दिया खाद्यान

 चिरैयाकोट (मऊ) स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 8  मानपुर में मोहन बांसफोर की मंडई विगत दिनों लगी आग से जलकर खाक हो गई थी,जिनमें रखे सभी सामान खाद्य सामाग्री आदि भी जलकर राख हो गए थे। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को खुले आसमान में जीवन यापन  करना पड रहा है तथा खाने को भी दिक्कत हो रही है।पीड़ित परिवार की बेदना से मर्माहत थाना प्रभारी प्रवीण सिंह सोमवार को दलबल से पहुंचकर उक्त को गेंहू, चावल, दाल, सरसो, तेल, नमक,आदि खाद्य सामग्री सौंप कर राहत पहुंचाई। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह  द्वारा किए गए इस कार्य  की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ