पुलिस परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर उठाई निरस्त करने की मांग

पुलिस परीक्षा में धांधली को लेकर परीक्षार्थियों ने सोपे ज्ञापन
आजमगढ़।  मंगलवार कों उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में धांधली को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि बीते 17 से 18 फरवरी के बीच कराई गई यूपी पुलिस परीक्षा में काफी धांधली हुई है। इस धांधली से मेहनत करने वाले विद्यार्थी व परीक्षार्थी सदमे में है। परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहां की सबसे पहले परीक्षा को निरस्त किया जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ