रविदास जंयती की तैयारिया पूर्ण, धूमधाम से 24 को मनाई जाएगी जयंती

हरिबंशपुर, अतलस पोखरा व सेहदा सहित जनपद भर धूमधाम से मनाया जायेगी जयंती
आजमगढ़। जनपद भर में संत शिरोमणी रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। जिसकी तैयारी को लेकर हरिबंशपुर और अतलस पोखा स्थित रविदास मंदिर सहित जनपद के सभी मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रत्येक वर्ष 24 फरवरी रविदास के अनुयायी बडे ही धूमधाम से जयंती मनाते है। इसी प्रकार इस वर्ष भी जयंती मनाई जाएगी। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रविदास जयंती की तैयारी के लिए उत्साहित लोग सजावट आदि की खरीदारी कर अपनी तैयारी पूर्ण कर चुके है।

इस जयंती को पूरे जनपद में लोग बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाते है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रविदास जी की झांकी भजन कीर्तन के साथ निकाली जाती है। नगर क्षेत्र के 25वों वार्डो से जयंती पर जुलूस निकाला जाता है, जो भ्रमण करते हुए अंबेडकर पार्क जाते है। जहां पर दलित समाज के लोग एकत्र होते है और संत रविदास के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ