अभियुक्त के पास से बरामद हुआ 20 हजार व मोबाइल
आजमगढ़। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को बदलकर ऐप के माध्यम से ठगी कर बैंक से पांच लाख तीस हजार रुपया निकालने वाले शातिर व्यक्ति को साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाष राय ने गुरूवार को मय साइबर थाना के साथ अभियुक्त को जनपद गाजीपुर के ग्राम सिकड़ी बिजहरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज बनवासी पुत्र बालचंद वनवासी निवासी कमालुद्दीन थाना-मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 20 हजार रुपया और मोबाइल बरामद किया। थाना-कंधरापुर के ग्राम देवखरी निवासी रामसमुझ ने 11 फरवरी को साइबर क्राइम थाना को लिखित तहरीर दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 5लाख 30 हजार रुपये निकाल लिया गया है। वादी की सूचना के आधार पर धारा 419,420 भादवि व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निदेर्शानुसार तकनीकी संसाधनों के माध्यम से विवेचना शुरू की गई। इस अभियोग की विवेचना के माध्यम से मनोज बनवासी पुत्र बालचंद्र का नाम प्रकाष में आया। प्रभारी निरीक्षक ने उक्त अभियुक्त को जनपद-गाजीपुर के ग्राम सिकड़ी बिजहरा से गिरफ्तार कर सीजेएम कोट में पेष किया।

0 टिप्पणियाँ