लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्रता की करायें क्रास चेकिंग: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आजमगढ़। गुरूवार को मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने आयुक्त सभागार में आयोजित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे शादी अनुदान योजना, मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, बुनकरों हेतु संचालित योजनाओं आदि हेतु प्राप्त आवेदनों की क्रास चेकिंग जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से करा लें, ताकि बाद में किसी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके। मण्डलायुक्त ने बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा के दौरान कहा कि उपजिलाधिकारियों द्वारा प्राय: आईजीआरएस सन्दर्भों की निस्तारण आख्या का परीक्षण किए ही निम्न स्तर से प्राप्त आख्याओं को अपलोड कर दिया जाता है, जिससे निस्तारण की गुणवत्ता प्रभावित होती है, इससे मण्डल एवं जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा स्वयं मा. मुख्यमन्त्री जी द्वारा एवं शासन स्तर पर नियमित रूप से की जाती है, इसलिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रति सभी को संवेदनशील रहने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिया कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु कर्मचारियों के कार्यों को नियमित रूप से देखा जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि 15वॉं वित्त आयोग ग्राम पंचायत में व्यय तो बढ़ा है परन्तु प्रगति अभी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। इस सम्बन्ध में उन्होंने उप निदेशक, पंचायत को निर्देशित किया कि निरन्तर इसकी मानीटरिंग कर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, मुख्य अभियन्ता विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता लोनिवि योगेन्द्र सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं सख्ंया अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ