महात्मा बुद्ध और डा0 भीमराव अंबेडकर के लगे जमकर नारे
विजेतानंद राव, सूरज जादव, संतोष कुमार, चांदनी आनंद सहित सैकड़ो की संख्या में समाज सेवक व समाज सेविकाओं ने कार्यक्रम में किया शिरकत
आजमगढ़। आईटीआई के मैदान में जिला स्तरीय धम्म महासम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें दूर-दूर से भंतों का आगमन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिक्खु चन्दिमा थेरो, संस्थापक अध्यक्ष धम्म शिक्षण केंद्र सारनाथ, वाराणसी रहे। सर्व प्रथम महात्मा गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक और डा0 भीमराव अंबेडकर के चित्र पर लोगों ने माल्यापर्णण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान वक्ताओं ने मानव, मानव एक समान पर जोर देते हुए भाईचारा और एकता बनाए रखने पर बल दिया और धार्मिक भ्रांतियों से दूर रहने की सलाह दिया। इस महासम्मेलन में कई कर्मचारी और सहयोगी संगठन शामिल रहे। जिसमें अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति/जनजाति अन्य पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी संघ, माता सावित्री बाई फूले शिक्षण एवं प्रशिक्षण सेवा संस्थान हरबंषपुर,बहुजन राष्ट्रीय चेतना मिशन इकाई,मैत्रेय मडिटेशन ट्रस्ट जहानागंज सहित विभिन्न सहयोगी संगठन शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में बसपा के पूर्व अध्यक्ष सुनील राम, सुभास चंद्र यादव, नवल किशोर, सीपी यादव, विजेतानंद राव, सूरज जादव, कुसुम गौतम, संतोष कुमार, ओमकार नाथ, समाज सेविका चांदनी आनंद, प्रदीप कुमार रमेश कुमार सहित अनेको लोग का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ