पुलिस जवानों को दंगा नियंत्रण का दिया गया प्रशिक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों को देखते हुए जीयनपुर कोतवाली पर दंगा नियंत्रण का पुलिस कर्मियों को कराया गया अभ्यास 
आजमगढ़ । : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर विवेक पांडे के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान विवेक पांडे ने दंगा नियंत्रण ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए जीयनपुर कोतवाली के  पुलिस जवानों को आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताए और आधुनिक हथियारों के संचालन व रखरखाव के बारे में जानकारी दी और प्रतिभागी पुलिस के जवानों को बताया कि किस तरह से दंगाइयों और बलवाइयों को नियंत्रित किया जाता है । पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों व दंगा रोधी यंत्र, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन को चलाने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड दीवान अनिल सिंह , एसआई जाफर ख़ान, अनिल कुमार, विजय सिंह गौड़, धनंजय सिंह , महिला सिपाही पूजा यादव ,अनु यादव सिपाही राहुल सिंह, निलेश सिंह, सुर्यभान यादव ,मनोज कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सद्व्यवहार बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ