यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षक ने दिए सुझाव
आजमगढ़। ंआगामी 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की परीक्षा को लेकर सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक संजय कुमार न ेपरीक्षार्थियों को कई टिप्स दियें। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:45 तक सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी कम से कम आधे घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जायें। परीक्षार्थी को परीक्षा को लेकरघबराने की जरूरत नहीं है। परीक्षा के समय सही सोच और मजबूत इरादों के साथ परीक्षा कक्ष में बैठें और पूरे प्रश्न पत्र को एक बार ध्यान से पढ़ने के बाद जिस भी प्रश्नों के उत्तर को लेकर परीक्षार्थी पूरी तरह से अस्वस्त हों उन्हें पहले हल करें। परीक्षा के दौरान यह जरूरी नहीं है कि हम सभी प्रश्नो के उत्तर क्रम से लिखें जिन प्रश्नों के उत्तर पहले याद आ जाए उन्हें पहले लिखें। परीक्षा से 24 घण्टे पहले कोर्स में ंपढ़ाए गए प्रश्नों के उत्तरों को एक बार ध्यान से दोहरा लें। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान ऐतिहासिक स्थान तिथि आदि पर विशेष ध्यान रखें।
0 टिप्पणियाँ