आॅटो रिक्शा चालक समिति की बैठक संपन्न
आजमगढ़। रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में आॅटो रिक्शा चालक समिति की एक चुनावी सभा संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने किया। संगठन के चुनावी अधिकारी प्रभु नारायण ने सभी कार्यकतार्ओं कीसमस्याओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए अपना विचार कार्यकतार्ओं के समक्ष रखा। तदुपरांत संगठन के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। जिस पर सभी कार्यकतार्ओं ने अपनी सहमति व्यक्त की चुनाव में कृपाशंकर पाठक को सर्वसम्मति से निर्विरोध आठवीं बार अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कृपाशंकर पाठक ने हम आॅटो रिक्शा चालक समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बोले कि संगठन सभी आॅटो चालकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे और उनकी लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगा। इस मौके पर राम तीरथ यादव, शिव प्रसाद यादव, अनिल पटेल, शाहिद अहमद, सनी गुप्ता, मधु पांडे, नागेंद्र मौर्य, मुकेश पाठक, मुकेश लाल राजन, रिजवान सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ