चेयरमैन महफूज अली ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
आजमगढ़। मौलाना आजाद एजूकेशनल सोसायटी द्वारा मौलाना आजाद इण्टर कालेज अन्जानशहीद के प्रांगण में संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग की 106 वीं जयन्ती "संस्थापक दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक समरसता, जनजागरण, मानवता और मित्रता को समर्पित संस्थान के सर्वोच्च सम्मान "कुँवर मिर्जा फ्रेण्डशिप अवार्ड-2024" से शिक्षा, संस्कृति, समाजसुधार एवं साहित्य सृजन संवर्धन एवं संरक्षण में अप्रतिम योगदान हेतु वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं प्रख्यात लेखक डॉ० कन्हैया सिंह को सम्मानित किया गया। प्रबन्धक मिर्जा आरिफ बेग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० स्थाई लोक अदालत आजमगढ़ के चेयरमैन महफूज अली ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा, न्याय एवं चारित्रिक विकास पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुश्री अलकमा बानो को स्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु अबरार आजमी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इण्डियन बैंक की मुख्य शाखा, आजमगढ़ के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री अंशू मौर्य ने की। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संस्था अध्यक्ष मिर्जा कमरूल हसन बेग ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार में नवीन ज्ञान एवं तकनीकी के विषय पर प्रकाश डाला और समाज के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता सुनिश्चित की। बाबू रामकुँवर सिंह फाउन्डेशन लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सबको शुभकामनाएं प्रेषित की। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा० मो० शाहेदीन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वाइस आफ आजमगढ़ सामुदायिक रेडियो की निदेशक सीमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मिर्जा महफूज बेग, मिर्जा अफजल बेग, मिर्जा अराफात बेग, मिर्जा अरसलान बेग, मिर्जा मुराद बेग, श्रीमती प्रियंका सिंह, प्रीती त्रिपाठी, कृष्णकान्त यादव, आर.जे. शरमीन, आर. जे. अन्तरा एवं तीनों विद्यालय के छात्र/छात्राएं, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ