शिब्ली कालेज में किया गया एंटरप्रेम्योर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन डीएवी पीजी कालेज के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने किया आजमगढ़। शिब्ली नेषनल पीजी कालेज में शनिवार को एक दिवसीय एटंरप्रेम्योर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कालेज और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर योगेंद्र सिंह पूर्व कुलपति चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना व महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्ववि़द्यालय विश्वेश्वर प्रसादं का स्वागत बुके और अंगवत्र देकर किया गया। उद्यम अभिमुखीकरण विषय का प्रवर्तन करते हुए श्ब्लिी कालेज के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर मोहम्मद खालिद ने अर्थशास्त्र की बारीकियों और सिद्धांतों को बड़ी ही सरल रुप में व्यख्यापित किया।
मुख्य अतिथि प्रो0 योगेंद्र सिंह ने धर्म,अर्थ, मोक्ष के दर्षन से करते हुए शिक्षा ,शिक्षण और शिक्षार्थी के माध्यम से एक नए आर्थिक शक्ति के रुप में अपनी पहचान बाने के लिए संकल्परत भारत और उसके प्रबुद्ध राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व की प्रशंसा की। इस मौके पर कार्यक्रम के संचालन डीएवी कालेज के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी डा0 पंकज सिंह ने किया। आयोजन कर्ता प्राचार्य प्रो0 अफसर अली शिब्ली नेशनल पीजी कालेज व उनकी टीम व जिला प्रशासन के लोग और आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ