असहायों के बने हमदर्द समाजसेवक अखिलेश, लोगों का सुधार रहे जीवन

असहायों के बने हमदर्द, उनके संघर्ष के आगे सभी समाज सेवक मांगते है पानी

आजमगढ़। कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने काम से बदनाम हो जाते हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने काम से बहुत से लोगों की जिंदगी सुधार देते हैं। ऐसे ही जनपद के राहुल नगरमड़या के लाल समाज सेवक अखिलेश चौधरी है, जिन्होंने जब समाज सेवा में कदम रखा तो नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए। बता दे की  बेटी बेटा सर्व शिक्षा समिति के माध्यम से अखिलेश चौधरी गरीब असहाय व मजलूम के दर्द को कम करने का प्रयास करते हैं।

अखिलेश महिला उत्थान सहित महिलाओं से संबंधित सभी कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है, वह जहां देखते है समाज की दूरदशा हो रही है, वहीं आवाज उठाने के लिए आगे आ जाते है।  चाहें छोटे बच्चों की शिक्षा हो या फिर बड़े बच्चों के अधिकारों की बात सबसे पहले उनकी आवाज अखिलेश चौधरी ही बनते  है। बता दे कि अखिलेश चौधसी सीविल परीक्षा दे चुके है। और प्री पास करने के बाद समाज सेवा की बिणा उठाये और आज बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए है, जिनसे प्रेरणा लेकर कई लोग समाज सेवा की ओर बढ़ रहे है, और समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे है। ऐसे लाल को जन्म देकर उनके माता पिता अपने आप को गौरवांनवित महशूस कर रहे होंगे की हमारा लाल कैसा है। अखिलेश का संघर्ष काम चोरो के मुंह पर तमाचा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ