हैंड पाइप मशीन का पानी रोकने व नाली पाटे जाने परपीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता रानी पत्नी जय प्रकाश ग्राम निजामुद्दीनपुर पोस्ट गंभीरवन थाना सिधारी ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी जमीन पर 30 वर्षो से हैंड पाइप मशीन लगा हुआ है जो मेरे पड़ोसी नियुत पुत्र रामलाल लक्ष्मण पत्नी वीरेंद्र राजेंद्र रामलाल पुत्र राजेंद्र गौरी पत्नी राजेंद्र आरती पुत्री राजेंद्र गीता पुत्री वीरेंद्र चंचल पुत्री वीरेंद्र ने मेरी हैंड पाइप की पानी को मिट्टी से पाटकर बंद कर दिया है जब की नाली पुश्तैनी है इन लोगों द्वारा मिलकर गाली गलौज और मारपीट झगड़ा कर धमकी दिया जा रहा है पीड़िता में पुलिस अधीक्षक से मांग की कि मेरी हैंड पाइप मशीन का पानी जो रोक दिया गया है और पानी के निकास के लिए नाली मिट्टी घूर से पाट दिया गया है उसे खोलवाते हुए समस्याओं का निदान की जाने की पुलिस अधीक्षक से मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ