आजमगढ़। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पांडेय, उपनिरीक्षक राजद्र प्रसाद पटेल और उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल ने मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सोमवार को हमराहियों के साथ ककरहटा सर्विस लेने के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंर्तजनपदीय गैंग के सदस्य की घेराबंदी की। अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर वह फायरिंग करने लगा, आत्मरक्षार्थ में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अपराधी को पुलिस ने गिफ्तार किया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिफ्तार अपराधी की पहचान शोभित उर्फ कल्लू गौतम पुत्र गोविंद निवासी दुधली, झिंझाना थाना-झिंझाना, जनपद शामली के रुप में हुई बदमाश के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल के साथ 30हजार रुपया बरामद किया। बतादें की स्वतं़त्र चेतना ने स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी से की गई लूट में अंर्तजनपदीय गैंग के होने की आशंका व्यक्त की थी। थाना-कोतवाली में 19 फरवरी सुभाष चंद्र पांडेय पुत्र नाथ पांडेय निवासी ग्राम-हीरापट्टी डिफेंस कालोनी ने लिखित तहरीर दिया की मेरी पत्नी सुबह घर के सामने झाड़ू लगा रही थी कि दो अज्ञात व्यक्ति आए और मेरी पत्नी को धक्का मारकर उसके कान की बाली और गले की चेन खीच कर भाग गए। जिसके संबंध में मैने मुकदमा पंजीकृत कराया था।

इसी क्रम में 19 दिसंबर 2023 को सुषमा यादव ने जीयनपुर थाने में तहरीर दिया था कि मै दोपहर में अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर आ रही थी कि रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मेरे गले से सोने की चेन छिन कर भाग गए। जिसके संबंध में जीयनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। घटना का पदार्फाश करने के लिए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का लगभग 120 किलो मीटर तक अवलोकन किया गया। गिफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौली पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, अनुपम जायसवाल, हेड कास्टेबल विनीत दुबे कान्स्टेबल पंकज कुमार सिंह,आशुतोष दुबे,कृष्णानंद भारती थाना कोतवाली शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ