नियमों की जानकारी न होने से लाखों लोग होते हैं, सड़क दुर्घटना के शिकार: डॉ.पंकज सिंह

रैली निकाल सड़क सुरक्षा की दी गई जानकारी             आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद सभी बड़े विद्यालयों व महाविद्यालय के द्वारा सड़क सुरक्षा की रैली निकाली जा रही है। जिससे लोग जागरुक हो सके, और सड़क हादसे से अपना बचाव कर सके। इसी क्रम में डीएवी पी० जी० महाविद्यलय के छात्र -छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से विकास भवन होते हुए शहीद द्वार के पास से वापस हुई और फिर महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।

इस दौरान छात्राओं के हाथों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित स्लोगन लिखा हुआ दिखा। छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जयकारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस मौके सहयुक्त एनसीसी अधिकारी डॉ. पंकज सिंह बताया कि शासन द्वारा जो जैसे ही हमें निर्देशित किया जाता है, तो हमारे विद्यालय के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सड़क संबंधी नियमों की सही जानकारी न होने से हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसे आयोजनों के द्वारा सड़क सुरक्षा की जानकारी देने का प्रयास किया जाता है। ताकि सब लोग सही जानकारी लेकर नियमों का पालन करें। जिससे आम लोग प्रभावित हो और अपने जीवन को सुख में बना। इस मौके पर डॉ दिनेश तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, डॉ. सौम्या गुप्ता, चंदन कुमार, मनेनदर यादव, सौनक साहू शिक्षकों सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ