श्री दूर्गा जी नर्सिंग स्कूल में किया गया लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

मुझे उम्मीद है कि छात्राएं बीमारों, घायलों की सेवा अपने पेशें के अनुसार ईमानदारी से करेंगी: लालजी यादव

आजमगढ़। दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल सेहदा में सोमवार की देर शाम नर्सिंग छात्राओ के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसे सेवा का बेहतर क्षेत्र बताया। यह समारोह छात्रों को  नर्सिंग के महान पेशे में आरंभ करता है। नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्या एकता साहनी ने कहा दीप प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह फ्लोरेंस नाइटिंगल द लेडी विद लैंप को श्रद्धांजलि है। छा़त्रो को नर्सिंग के इस महान पेशे से बीमार और घायल व्यक्तियों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित होने के दृढ़ निर्णय का प्रतीक है। विद्यालय के प्रबंधक लालजी यादव ने कहा कि आज जो भी छात्राएं शपथ ग्रहण हासिल हुइर्Þ है। मुझे उम्मीद है कि छात्राएं बीमारों, घायलों की सेवा अपने पेशें के अनुसार ईमानदारी से करेंगी। इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी भावी चिकित्सक के रुप में शिक्षा ग्रहण कर रही है।


       आप सभी अपने कर्तव्यों को इमानदारी पूर्वक  निर्वहन करियेगा और सफल होकर अपने माता-पिता सहित क्षेत्र व देश का नाम रोशन करियेगा। इस मौके पर महिला अस्पताल के सीएमएस डा0 विनय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमा शरण पांडेय, रायन यादव, डीप्टी डारेक्टर सीमा यादव, रितेश राय, धीरज कुमार, मीरा कुमारी, प्रिया रानी मिश्रा, शिवबली यादव, डॉ. ओंकार, मनोज कुमार, जर्नादन मौर्य, बिन्दु पाण्डेंय, प्रज्ञा मौर्या, सीमा कन्नौजिया, रितेश कुमार, पियूष कुमार, शोभित यादव, राजनंदनी चौहान, आसू यादव, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।     




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ