जेसीबी से मकान गिराए जाने की हुई कोशिश
आजमगढ़। सिधारी थाना अंतर्गत मुहल्ला सिधारी पश्चिमी निवासी फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को अपने रिहयशी मकान पर अवैध कब्जा किए जाने और उसे जेसीबी मशीन से गिराए जाने के मामले को लेकर कर बुधवार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय किए जाने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि मैं सिधारी पश्चिमी का मूल निवासी हूं।मेरे बाप.दादा के जमाने से हमारा रिहायशी मकान है।उक्त में रिहायशी मकान को रामप्यारे साहूने अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जब कि न्यायालय में इसका मुकदमा विचाराधीन है।मुकदमा विफल होता हुआ देखकर रामप्यारे साहू अपने लगभग 50 लोग मय लाठी.डंडे के साथ मेरे मकान को जेसीबी से गिराकर अवैध कब्जा करने के लिए आए और मारपीट कर हम लोगों को घायल कर दिया।पुलिस की मौजूदगी में हमारे घर की महिलाओं के साथ दुव्र्यहार किया गया।इसके बावजूद भी हमारे परिवार को थाने में मारपीट कर धारा.151में चालान कर दिया गया। विपक्षी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।फजलुर्रहमान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे और मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है।
0 टिप्पणियाँ