उसका साथी भी हुआ गिरफ्तार
आजमगढ। थाना कोतवाली अंतर्गत़ बम बम बाबा की कुटिया के पास से गुरुवार को उपनिरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। उसके पांच साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार व्यक्ति वामिक उर्फ वमिका कुष्ठ बस्ती का निवासी है। उसके फरार हुए साथियों में दीपक उर्फ सचिन गौड़ पुत्र हरिकेश गौड सहित छह अभियुक्त को पंजीकृत किया गया़।
इसी क्रम में फरार हुए अभियुक्तों को बुधवार को उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल और उप निरीक्षक राम किशोर शर्मा ने दीपक उर्फ सचिन गौंड पुत्र हरिकेश गौड़ निवासी कुष्ठ बस्ती को रोडवेज बस स्टैंड से हिरासत में लिया गया। इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ