ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया बजट कों समावेशी विकास पर केंद्रित

मऊ/उत्तर प्रदेश। ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भारत सरकार द्वारा पेश की गई बजट पर मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा वित्तमंत्री द्वारा पेश की गई बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा की मोदी सरकार के आने के बाद से 2014 से अब तक 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला गया। मोदी सरकार के बताए चार 'जातियों' पर फोकस है इनमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता शामिल हैं । मंत्री ने कहा कि 2027 तक विकसित भारत बनाने का गोल है। मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास पर काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने बताया की अगले 5 सालों में ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे 2 करोड़ घर', वित्त मंत्री सीतारमण ने किया ऐलान कीया है। पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है. सरकार ने जीडीपी को 'गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस' का नया अर्थ दिया है. समावेशी विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई।2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
हर घर जल, सभी को बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है। मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है।2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।अगले 5 साल अभूतपूर्व विकास के साल होंगे और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के सुनहरे पल होंगे।जनसंख्या, लोकतंत्र, विविधता की त्रिमूर्ति में सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की क्षमता है।हमारी सरकार ऐसी आर्थिक नीतियां विकसित करेगी जो सभी के लिए अवसर पैदा करेंगी. नीतियों का लक्ष्य समावेशिता को बढ़ावा देते हुए उत्पादकता में सुधार करना है। 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो भारत भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने सही मायने में उनपर काबू पाया।मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने चिंता को सरकार ने दूर किया है।रिसर्च के लिए शून्य या कम ब्याज पर 1 लाख करोड़ के लोन की सुविधा दी जाएगी।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ