बैनामा की भूमि पर चाहरदीवारी बनाकर अवैध रूप से किया था कब्जा हटाया गया अवैध अतिक्रमण।
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मंदूरी में प्रशासन का चला बुलडोजर हटाया गया अवैध अतिक्रमण बैनामा की भूमि पर चाहरदीवारी व कट्रेन डालकर किया था हटाया गया अतिक्रमण। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में 2:00 बजे उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के आदेश पर नायब तहसीलदार रणजीत सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने प्रार्थी मुराली पत्नी श्री राम निवासी जमुआ हरिराम के प्रार्थना पत्र पर गाटा संख्या 421 जिसमें 0.081 हेक्टर भूमि में 40 कड़ी भूमि बैनामा कराई गई जिस पर श्याम देव पुत्र नरोत्तम व जगदीश, सतीश, प्रेमचंद पुत्रगण श्याम देव ने भूमि पर अवैध रूप से चाहरदीवारी व कट्रेन का निर्माण कर कब्जा कर लिया था जिस पर राजस्व निरीक्षक समोधी राम व लेखपाल चंद्रबली चौहान के साथ पहुंचकर पैमाइश के बाद नोटिस जारी कर स्वत अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया नहीं हटाने पर शुक्रवार को प्रशासन ने पुलिस बल के साथ जेसीबी से अवैध अतिक्रमण करकट व चाहरदीवारी आदि को हटाया गया इस दौरान गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं आपस में तरह-तरह की चर्चा परिचर्चा करते रहे प्रशासन की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।
0 टिप्पणियाँ