चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र व नगर में ज्ञानवापी मामले को लेकर नगर सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात है क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना डॉक्टर अजय विक्रम सिंह भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। नगर के मुख बाजार में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। वही नगर के रोडवेज सहित जमा मस्जिद तकिया बाजार , पश्चिम मोहल्ला पक्के चौक , जामा मस्जिद बेढवा मुहल्ला , जामा मस्जिद पुराना थाना , जामा मस्जिद मकबरा आदि क्षेत्र की सभी जामा मस्जिद पर पुलिस फोर्स तैनात रही । पुलिस की सक्रियता दिनभर लोगों के लिए चर्चा का विषय रही वही नगर सहित पूरे इलाके में शांति पूर्ण रहा।
0 टिप्पणियाँ