धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सिंघवारा खास स्थित माता संपत्ति देवी कॉन्वेंट स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा कई प्रकार की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर लोगों का मनमोहित हो गया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक एडवोकेट चौधरी ओम प्रकाश यादव ने बच्चों कों गणतंत्र दिवस की बधाई दी। तथा प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आजादी वीर शहीदों के बलिदानों से मिली है। इसे बेकार न जाने दिया जाए। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के परिवारों को सम्मान देना चाहिए और देश के वीर सपूतों के सपनों को अपने दिल में संजोकर रखना । कार्यक्रम का संचालन गायक विजेतानंद राव ने किया। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्ट सूरज जादव, सर्वेश कुमार, सविता यादव, आरती राजभर, संज्ञा भारती, सत्यम भारती, डॉ. विद्या भारती, आँचल मौर्या व शिक्षकों सहित हजारों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ