श्रद्धा तथा लगन हो तो विकट कार्य को भी संपादित किया जा सकता है: डॉ रामजनम दूबे
दहेज़ एक अभिशाप नाटक के माध्यम से लोगों कों जागरूक
आजमगढ़। रविवार कों श्री नरोत्तम ब्रह्म इण्टर कॉलेज सुंदरपुर में वार्षिकोत्सव सकुशल सम्पन्न हुआ ।मुख्य अतिथि अवधेश सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की । तत्पश्चात् प्रबंधक बजरंग सिंह ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम तथा ब्रह्म बाबा का चित्र भेंट किया ।कक्षा 9th की कल्पना,आकांक्षा,रानी,नेहा, रीना तथा रोशनी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया ।
स्वागत गीत अंजू,नेहा ने प्रस्तुत किया। रिंशू यादव, खुशबू, प्रिया,प्रियंका पाल,आरती,रिंकी, तन्नू,तथा रिया ने विभिन्न गीत पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया वही जुग्राफीया तथा अंजली ने देवी गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी टीम ने दहेज एक अभिशाप है नाटक के माध्यम से सबकी आंखे नम करते हुए समाज को एक सकारात्मक सन्देश दिया ।
शुभम कुमार,किशन,कृष्णा,अमन,शिवांश,सूर्यांश,तथा देवीदर्शन ने एकल गीत प्रस्तुत कर समा बांधे रहे ।प्रधानाचार्य डॉo रामजनम दूबे ने बताया कि यदि मन में सच्ची श्रद्धा तथा लगन हो तो विकट कार्य को भी संपादित किया जा सकता है ।यदि बच्चे ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है ।उन्होंने कहा कि उपलब्धियां हासिल करने के लिए सही दशा नही सही दिशा की जरूरत है ।शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह ने छात्रों के दृढ़ प्रतिज्ञा करने की बात कही ।वहीं वरिष्ठ शिक्षक अनील सिंह ने बच्चों में लगातार परिश्रम की बात पर जोर दिया ।
सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।प्रबंधक बजरंग सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया ।उक्त अवसर पर योगेन्द्र सिंह, पुष्पा सिंह,अरुण तिवारी,झींसा सिंह,संजय कुमार, भानू प्रताप गुप्ता, तुमुल अस्थाना, अनिरुद्ध सिंह,शैलेश सिंह, अशोक लाल श्रीवास्तव,इंद्रेश कुमार,कन्हैया सोनकर, जितेन्द्र यादव,प्रमोद शुक्ला,समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे ।संचालन कार्य रामधनी जी ने किया ।
0 टिप्पणियाँ