प्रयास के प्रयास से गरीबों के चेहरे पर दिखी खुशी

 प्रयास सामाजिक संगठन का आज सेवावों का दिन बहुत ही खास रहा
आजमगढ़।अहिरौला ब्लॉक में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया तो वहीं कुशमहरा रामनगर में जरूरत मंदो को चिन्हित करके राधे कृष्ण की कृपा से हनुमान के सहयोग से पचासों कंबलों का वितरण किया गया। इसके उपरांत प्रयास खरिहानी इकाई के बहादुर साथियों द्वारा दो यूनिटों पीजीआई चक्रपानपुर ब्लड बैंक तथा मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक को बुला करके आदर्श इंटर कॉलेज खरिहानी पर कुल 76 यूनिट ब्लड का डोनेशन किया गया। इस अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उत्साह वर्धन हेतु तमाम साथियों को सम्मानित भी किया गया। -इस अवसर पर कमलेश यादव, ज्ञानदीप सेठ,आशीष सिंह, सोनू विश्वकर्मा, रोहन सिंह, पवन यादव, रितेश पांडेय, वीरेंद्र यादव, तूफानी यादव, सेराज अहमद, दीप्ति सिंह, अंशिमा सिंह, गोलू सिंह सहित संगठन के तमाम केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ