मंदे /जहानागंज (आजमगढ़) पूर्व मंत्री व सदस्य विधान परिषद यशवंत सिंह की मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ से मुलाकात हुई इसके तीसरे दिन ही उनके पुत्र सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह (रिशु) भी मुख्यमंत्री से मुलाकात किये।जिसके बाद आजमगढ़ और मऊ में सियासी हलचल तेज होगया है। यूं तो यह मुलाकात औपचारिक बताई जा रही है जिसमें क्षेत्र के कामकाज को लेकर के बात हुई लेकिन इस मुलाकात का आशय आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़ा है।आजमगढ़ और घोसी लोकसभा सीट को लेकर के सभी नेता
0 टिप्पणियाँ