बारिश होने से बढा ठंड का प्रकोप
गेहू की फसल को लाभ,तिलहनी फसल को पहुंचेगा नुकसान
आजमगढ़। मौसम के बदलते रुख और बारिश होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गय। बारिश होने के साथ ही ठंडी हवा के झोंके कारण पूरा दिन बहुत ही ठंडा रहा और पूरे दिन घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार पांच और छह फरवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। बिन मौसम रिमझिम बारिश हुई लेकिन तीन बजे के बाद तेज बारिश होने से गेहूं की फसल बोने वाले किसानों में हर्ष रहा तो वही तिलहनी फसल को नुकसान पहुंचने के कारण किसान चितित भी रहे। जिन किसानों की आलू की फसल अभी खेतों में पड़ी हुई है। उनमें झूलसा रोग होने की संभावना बढ़ गई है। बारिश होने के कारण किसानों में जहां हर्ष है वही तिलहनी फसल के नुकसान होने का भय सता रहा है। शनिवार को पछुआ पवन चलने के बाद से ही मौसम में परिवर्तन होना शुरु हुआ था। रविवार को इसका असर इतना बढ़ा कि पूरे दिन बदली छाई रही। सुबह में थोड़ी देर के लिए सूर्य के दर्शन हुए लेकिन बादलों का आवागमन जारी रहा। दोपहर बाद जहां रिमझिम बारिश हुई वही शाम तीन बजे के बाद मौसम ने ऐसा करवट बदला कि तेज बारिश होने लगी। बारिश होने के साथ ही ठंडी हवा चलने के कारण एक बार फिर से ठंड का काफी प्रकोप बढ़ गया। जिन लोगों ने गर्म कपड़ों को रखना शुरु कर दिया था वह लोग फिर गर्म कपड़े पहनने के लिए विवश हो गए। छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें भी गर्म कपड़े पहनाना नहीं भूले। सीजन का अंतिम दौर देखते हुए बिग बाजार,स्मार्ट बाजार में गर्म कपड़ों पर छूट देने, वन इंडिया मार्ट ने वस्तु पर देने वाले प्रतिशत को बढ़ा दिया था।
लगन तेज होने के कारण जिन लोगों के यहां शादी है उन्हे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ