एक्टिव लाइफस्टाल क्लब के माध्यम से लोंगो के जीवन को सुधारनें में निभा रहें महत्वपूर्ण भूमिका
आजमगढ़। किसी ने सही ही कहा है कि यदि इरादों में दम हो तो किस्मत पलट ही जाती है, इस कथन को सही साबित करते हुए एक्टिव लाइफस्टाइल कोच अनीश सिद्दीकी ने एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रहे है, जिसका परिणाम यह है कि उनके कार्य से लोग काफी संतुष्ट दिखाई दे रहे है। इन्हें कई प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
अनीश सिद्दीकी एक्टिव लाइफस्टाइल क्लब के माध्यम से अब तक लगभग 700 लोगो के जीवन को प्रभावित कर 5 देशों में दो सौ इवेन्ट्स व ट्रेनिंग दे चुके है। यह ब्लब पिछले 5 साल से संचालित है, जिसका उद्देश्य लोंगों को उचित शिक्षा और पोषण सहायता के साथ-साथ उनकी जीवनशैली और भोजन की आदतों को बदलने में मद्द करना है, मुख्य सेवाओं में लाइफस्टाइल कोचिंग, वजन प्रबंधन, पोषण जागरूकता, कसरत, योग और ध्यान शामिल है। सिद्दीकी का कहना है कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि हम अपने अनूठे मंच के माध्यम से सरकार के प्रमुख कार्यक्रम फिट इंडिया, स्किल इंडिया, महिला सशक्तिकरण और डिजिटल इंडिया सहित दर्जनों कार्यक्रमों में योगदान दे रहे है। इनका कार्य करने का तरीका ऐसा है कि लोग दिन-प्रतिदिन इनसे जूड़ते जा रहे है। इसका परिणाम यह हुआ कि 27 मई 2023 को इन्हें फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा के हाथो एशिया लीडरशिप पुरस्कार व बेस्ट कोच आॅफ दी ईयर पुरस्कार से नवाजा गया, तथा फिटनेस आईकॉन मन्दीरा बेदी ने इन्हें 26 अगस्त 2023 को लाइफस्टाइन कोच आफ दी ईयर से सम्मानित किया व 27 जनवरी 2024 को दिल्ली के द्वारका में लोक सभा सांसद हेमा मालिनी व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी श्याम जाजू के हाथो राइजिंग भारत रियल हीरो 2024 का अवार्ड्स से अनीश सिद्दीकी नवाजे गए।
0 टिप्पणियाँ