गोवंशों के आतंक से किसान परेशान ,चट कर रहे फसल

रोड पर गोवंश कर रहे लोगों को घायल
 प्रशासन बना उदासीनता से किसान परेशान
अम्बारी । फूलपुर क्षेत्र के बाजारों एवं आसपास के गांव में छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान सहित लोग परेशान है।  वही खेतों में फसलों को चरकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं।  पवई ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर अम्बारी ,गददौपुर ,बिलारमऊ ,पलिया ,पल्थी,भेड़िया ,हुब्बीगंज ,दीदारगंज आदि बाजारों और सड़कों पर सुबह से लेकर देर रात तक छुट्टा पशु घूम रहे हैं। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर पशुओं के इधर उधर दौड़ने की वजह से खासकर बाइक सवार बचने के चक्कर में या तो अनियंत्रित होकर गिर जा रहे हैं या फिर गिरते-गिरते बच रहे  हैं। पशुओं के टहलने से पैदल आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में भय बना रहता है कि कहीं मवेशी उन्हें घायल न कर दें। इसके साथ ही  अम्बारी , गोधना ,सुम्हाडीह, मिल्कीपुर, बस्ती, जल्दीपुर, चकिया, बागबाहर,मलगाँव ,रममौपुर , गुवाई ,बीबीगंज , सहित दर्जनों गांव में छुट्टा पशुओं का आतंक बना हुआ है । वह फसल को चरकर बर्बाद कर रहे हैं। किसान उन्हें भगा रहे हैं तो उन्हें दौड़ा ले रहे हैं। छुट्टा पशु फसलों को चट कर जा रहे हैं । बहुत से पशुओ के आतंक से किसानों ने खेती करना छोड़ दिया है ।  सरकार के तमाम आदेशों के बाद भी छुट्टा पशुओं को पकड़ने के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। इन छुट्टा पशुओं के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। किसान निखिल,अजय,हरिप्रसाद,राम हरख,दीपक,विनोद ,शाहिद,कृष्ण कुमार यादव ,राजेन्द्र प्रसाद यादव ,शफीक अहमद ,कृष्ण मोहन मिश्रा ,गुल्लू यादव , चंद्रभान यादव आदि का कहना हैं किसानों पर दोहरी मार  पड़ रही है। एक ओर जहां छुट्टा पशुओं ने उनकी धान की फसल को चट कर  जा रहे हैं।  बहुत से किसान छुट्टा पशुओं के आतंक से अपनी खेती करना छोड़ दिये है । किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि महंगाई ने उनकी कमर को तोड़ कर रख दिया है। छुट्टा पशु किसानों के दुश्मन बन गए हैं। रात दिन रखवाली के बाद भी फसल चर जाते हैं।  किसान बलवंत सिंह का कहना है कि छुट्टा पशु आज की सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन इस पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस योजना  नहीं बनाई जा रही हैं। सरकार का दावा हवाई साबित हो रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ