आए दिन होती रहती है दुर्घटना
---------रमेश यादव की रिपोर्ट---------
तहबरपुर/आजमगढ़। जिले में सड़कों का जाल बिछा कर विकास के दावे किए जा रहे हैं। गांव-गांव में आवागमन के साधन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते सड़कें पहले ही जर्जर हो जा रही हैं। ये सड़कें जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हो जाती है। विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। तहबरपुर विकास खंड के ग्राम महुआर से कोठिहार ग्राम को जोड़ने वाली सड़क काफी इंतजार के बाद बनी थी।
आस पास के गावों के रहने वाले कन्हैया, हरिशंकर, लालबिहारी, राजाराम यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि बीच में करीब 3-4 किलोमीटर की सड़क का काम काफी सालों से अटका हुआ था। काफी मांग के बाद सड़क का निर्माण पूरा हुआ था। पर बनने के कुछ ही महीनों बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी। वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों से आये दिन दुर्घटनायें हो रहीं हैं। बारिश के मौसम में इस सड़क पर जगह जगह पानी जमा हो जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। यह सड़क आस पास के गावों के यात्रियों, स्कूलों के बच्चों, किसानों, बुज़ुर्गो एवं महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस समस्या की तरफ जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ