आजमगढ़। बुधवार को प्रयास सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सूचित किया कि मेन चौक पर लाखों रुपए की लागत से बने प्याऊ से हजारों लोग प्रतिदिन पानी का उपयोग करते हैं और गर्मी के मौसम में इससे राहत पाते हैं। इस क्षेत्र में आम जनमानस व गरीबों के लिए एकमात्र साधन है। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमें किसी माध्यम से पता चला है कि पुलिस विभाग द्वारा इस प्याऊ हटाकर यहां पर पिंक बूथ बनाया जाएगा। इस प्याऊ के हटने से गरीबों व आमजनों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हम सभी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि इसे हटाया न जाए। नहीं तो क्षेत्र के लोगों को काफी कर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह, आनंद कुमार, कन्हैया, कमलेश, सुभाष चंद्र, अमित यादव, सचिव सुनील यादव, किशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ