अयोध्या धाम के प्रसाद का वितरण किया गया वितरित

आयोध्या धाम का प्रसाद गुरुवार कों बड़ा गणेश मन्दिर लालडिग्गी से पूजनोपरान्त जन-जन में वितरण किया जाना प्रारम्भ हुआ

आजमगढ़। श्री श्री 108 उमाशंकर महराज के कमलो द्वारा भगवान श्री राम लला आयोध्या धाम का प्रसाद गुरुवार कों बड़ा गणेश मन्दिर लालडिग्गी से पूजनोपरान्त जन-जन में वितरण किया जाना प्रारम्भ हुआ। श्री महराज जी अपने निज आश्रम श्री दुर्गा जी सेवा ट्रस्ट आश्रम ग्राम-बेदिया पोस्ट-हड़ौरा निकट रासेपुर आजमगढ़ से तैयार कर आयोध्या धाम के प्रसाद यानी नैवेदय मिलाकर बड़ा गणेश से पुराना चौक, शंकर जी तिराहा, बड़ादेव, नगरपालिका, कलेक्टेªट एवं सिविल लाइन एवं चिरैयाकोट तक आश्रम के सेवा दल द्वारा समस्त जनों को प्रदान किया गया। जयकारा, शंखनाद ’ राम लला की जय जयकार।। जन जन का मनोरथ साकार।।’ उमाशंकर महराज का नारा ।। सनातन की जय बोलो जयकारा।।’’ पूरे जनपद वासियों को ’ हर हाथ रामलला का साथ ह्दय पहुॅचे प्रसाद।।’ की भावना से प्रेरित होकर वांटा जा रहा है। राजनीति के सवाल पर महराज जी ने कहा कि देश को मोदी, उत्तर प्रदेश को योगी की जैसे जरूरत है, वैसे ही आजमगढ़ को सन्त कर्म योगी, जन सहयोगी निश्चल निरन्तर ब्रत योगी की नितान्त आवश्यकता है। हमारा मूल उदेदश्य जिले में सर्वांगीड़ विकास में सभी जनपदीय तिर्थ स्थल दुर्बाषा, दत्तात्रेय, चन्द्रमा ऋषि, अवन्तिकापुरी शामिल है। कार्यक्रम में अध्यक्षता सद्गुरू अमरेश्वर नाथ महराज ने किया। प्रसाद वितरण में सत्यम सिंह, पिन्टू चौहान, अमन सिंह, सुबाष चन्द, धीरज सिंह, विनोद कुमार इवे, राजेश रंजन प्रजापति, शशिकान्त, रमेश, विनोद इत्यादि की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ