13 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी में आजमगढ़ की बिटिया जिया राय लेंगी हिस्सा

ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना जिया राय का है सपना।

सगड़ी/आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीन पुर निवासी आजमगढ़ की बिटिया प्रसिद्ध पैरा तैराक जिया राय राष्ट्रीय पैरा तैराकी में लेंगी हिस्सा पैरा स्विमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के द्वारा तीन दिवसीय तैराकी का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फार डिसेबिलिटी में आयोजित। जानकारी के अनुसार जिया राय 15 वर्ष सबसे कम उम्र की पैरा तैराक 13 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में टीम महाराष्ट्र की ओर से 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर इंडिविजुअलमेडली इवेंट में भाग लेंगी। पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 29 मार्च से 31 मार्च 24 तक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स में आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम भारतीय पैरालंपिक समिति की देखरेख में पैरा स्विमिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है। जिया ने बैंगलोर और उदयपुर में आयोजित नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2021 और 2022 में क्रमश: 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इस बार तैराकी के प्रदर्शन के आधार पर पेरिस में पैरा ओलंपिक 2024 के चयन किया जाएगा जो अगस्त - सितंबर 24 में निर्धारित है। जिया राय के माता रचना राय व पिता मदन राय ने आॅप्टिज्म डिसआॅर्डर से ग्रस्त होने के बाद बचपन से ही तैराकी के गुण सिखाए हैं जिया राय ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व में पारा तैराकी में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं वहीं जिया राय का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है।


 जिया राय को विकलांगता का राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022, उत्तर प्रदेश विकलांगता पुरस्कार -2021, शिवर-कैनेडी स्टूडेंट अचीवमेंट अवार्ड (यूएसए) सहित कई अंतरराष्ट्रीय डॉ टेम्पल ग्रैंडिनपुरस्कार (यूएसए) प्राप्त कर चुकी है वहीं एशिया बुक्स आॅफ रिकार्ड्स में इंडिया बुक्स का रिकॉर्ड में नाम दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ