आजमगढ़। रानी की सराय अंतर्गत सेमरहां अंडर पास से दुष्कर्म के आरोपी को शुक्रवार को उपनिरीक्षक गोपाल ने मय हमराहियों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शैलेंद्र राजभर पुत्र विनोद राजभर,निवासी काजीभीटी, थाना-रानी की सराय का रहने वाला है। अभियुक्त का चालान कर दिया गया।
रानी की सराय थाने में 27 मार्च को नाबालिग पीड़िता ने तहरीर दिया कि शैलेश राजभर पुत्र विनोद राजभर,निवासी काजीभीटी,थाना रानी की सराय द्वारा गलत संबंध बनाने की नियत से मेरे घर में घुस कर मेरे साथ गलत संबंध बनाए जाने का प्रयास किया। मेरे द्वारा शोर मचाए जाने मेरा भाई मोके पर आया, आरोपी शैलेंद्र ने गाली देते हुए कहा कि अगर मेरी शिकायत किया तो जान से मार दूंगा। इस संबंध में स्थानीय थाने में धारा 452,354,504,506,352 भादवि व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमें में धारा 354 और 376 की बढ़ोत्तरी की गई।
0 टिप्पणियाँ